मुहर्रम के दौरान अखाड़ा जुलूस में युवक की नाक कटी

मुहर्रम के दौरान रविवार की शाम सरायनूर नगर अखाड़ा में राजद के वरिष्ठ नेता नसीम अख्तर के 26 वर्षीय पुत्र मिनाज अख्तर उर्फ प्रिंस कुमार का तलवार से नाक कट गया.

By MANISH KUMAR | July 7, 2025 9:05 PM

मंसूरचक. मुहर्रम के दौरान रविवार की शाम सरायनूर नगर अखाड़ा में राजद के वरिष्ठ नेता नसीम अख्तर के 26 वर्षीय पुत्र मिनाज अख्तर उर्फ प्रिंस कुमार का तलवार से नाक कट गया. बताया जाता है कि प्रिंस सरायनूरनगर गांव से अखाड़े के साथ समसा मध्य विद्यालय स्थित ताजिया मिलान करने जा रहा था जैसे ही समसा पुल के पास अस्पताल चौक के निकट पहुंचा कि अखाड़ा में उसके नाक पर तलवार लग गयी. अब गलती से किसी से लग गया या कोई जानबूझकर मार दिया. जिससे उसकी नाक का आगे का भाग कट गया.वहां उपस्थित वार्ड सदस्य ने घायल को इलाज के लिये मंसूरचक अस्पताल ले गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक स्थिति में बेगूसराय रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है