प्रेम-प्रसंग में पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

प्रेम-प्रसंग में पीट-पीट कर अधमरा कर दिये गये युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद बेगूसराय में बवाल हो गया है.

By MANISH KUMAR | July 7, 2025 9:15 PM

बेगूसराय. प्रेम-प्रसंग में पीट-पीट कर अधमरा कर दिये गये युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद बेगूसराय में बवाल हो गया है. आक्रोशित लोगों ने शहर के कर्पूरी स्थान चौक पर लाश रखकर प्रदर्शन किया. हंगामा की सूचना मिलते ही पहुंचे सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया. मृतक युवक सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का रहने वाले स्वर्गीय शाह आरिफ का बेटा मोहम्मद तारीफ (24) है. घटना के समय मृतक की मां रोजी खातून 11 जून को सिंघौल थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसमें कहा गया था कि नौ जून की शाम में मेरा बेटा घर पर था, तभी गांव का ही मोहम्मद टूना और अरसे आलम बुलाकर ले गया. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर जब हम उसके घर पर खोजने गये तो कहा आ जायेगा. फिर 10 जून को जब खोजने गये तो मेरे बेटे को अधमरे हालात में छत पर से फेंक दिया. जंगल से उसे उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. इधर, मौत की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये और लाश को लेकर कर्पूरी स्थान के समीप सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग आरोपी को गिरफ्तार कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि आवेदन देने के बाद कार्रवाई नहीं की गयी. थाना की पुलिस पैसा मांग रही थी. इस संबंध में सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि तारीफ संदिग्ध हालत में दूसरे के घर में पकड़ा गया था. इसके बाद मारपीट कर घायल कर दिया. मां के बयान पर सिंघौल थाना में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही थी. आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है