बच्चे को बचाने में डमूर नदी में डूबने से युवक की गयी जान
थाना क्षेत्र के कटहरी गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां एक 19 वर्षीय युवक गांव के ही एक बच्चे को डूबने से बचाने के चक्कर में स्वयं ही डूब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
डंडारी. थाना क्षेत्र के कटहरी गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां एक 19 वर्षीय युवक गांव के ही एक बच्चे को डूबने से बचाने के चक्कर में स्वयं ही डूब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान कटहरी गांव निवासी मो. इब्राहिम के 19 वर्षीय पुत्र मो इंदाज उल्लाह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोस का ही एक बच्चा पंचायत भवन के पीछे स्थित डमूर नदी में स्नान कर रहा था, जिसे डूबते देख मो इंदाज बिना पल गंवाये बच्चे को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और पूरी ताकत से बच्चे को तट के किनारे की ओर धकेल कर आखिरकार बच्चे की जान बचा दी. लेकिन अफसोस मो इंदाज खुद पानी की गहराई में फंसकर डूब गया और जिंदगी की जंग हार गया. डूबे मो. इंदाज उल्लाह का शव पानी से बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया गया. पंचायत के मुखिया मो. अहसन, प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद, पैक्स अध्यक्ष मो. परवेज आलम, सामाजिक कार्यकर्ता मो अरशद सहित दर्जनों ग्रामीण मृतक के परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाते रहे. घटना की सूचना मिलते एसआई मो. फिरोज आलम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. लेकिन परिजन मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जिसे पुलिस अधिकारी सहित ग्रामीणों द्वारा समाचार प्रेषण तक परिजनों को समझाने का प्रयास करते देखे गए. मृतक काफी मिलनसार युवक था. जिसके साहस की चर्चा चहुंओर हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
