स्नान करने के दौरान बलान नदी में डूबने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के वीरपुर पंचमुखी चौक के पास बलान नदी घाट पर रविवार को स्नान करने के दौरान डूबने से 35 वर्षीय दानी यादव की मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | September 21, 2025 9:53 PM

वीरपुर. थाना क्षेत्र के वीरपुर पंचमुखी चौक के पास बलान नदी घाट पर रविवार को स्नान करने के दौरान डूबने से 35 वर्षीय दानी यादव की मौत हो गयी. वह मुरादपुर निवासी योगेंद्र यादव का पुत्र था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरा पानी में चला गया.जिससे वह डूबने लगा. स्थानीय लोगों की मदद से जब तक उसकी खोजबीन की गई तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वह अपने पीछे पत्नी नीतू कुमारी व छोटी छोटी दो पुत्री आठ वर्षीय श्रेया कुमारी, पांच वर्षीय रिया कुमारी एवं आठ माह का छोटे पुत्र राघव कुमार को छोड़कर चल बसा.घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इधर घटना की जानकारी पाकर सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश भारद्वाज अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी पाकर मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, पूर्व जिला पार्षद विपिन कुमार पासवान, सुखराम महतो, अर्जून यादव सहित कई अन्य लोग मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है