युवक की संदिग्ध अवस्था में गयी जान, ड्रग्स के ओवरडोज से मौत की आशंका
जिले में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र में स्थित नगर निगम वार्ड नंबर-10 नागदह मोहल्ले की है.
बेगूसराय. जिले में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र में स्थित नगर निगम वार्ड नंबर-10 नागदह मोहल्ले की है. मृतक युवक नागदह वार्ड नंबर 10 में 50 नंबर गुमटी के समीप रहने वाले चुनचुन पासवान के पुत्र कुमार करण कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक की मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि कल रात में करण ने खाना बनाने के लिए कहा, जिसके बाद खाना बना कर उसे खिला दिए. फिर वह घूमने चला गया, थोड़ी देर के बाद हम गए तो उसे रेलवे गुमटी के समीप देखा. जहां से सोने के लिए बुलाकर लाए और बगल के ही एक घर पर वह सोने के लिए चला गया. सुबह में काफी देर तक नहीं जगह तो लोगों ने कहा कि कुछ हो गया है. फिर हम गए तो मेरा बेटा मरा हुआ था. बताया जाता है कि करण अपने दोस्तों के साथ करीब दो वर्ष से ड्रग्स का आदी हो चुका था. वह कभी सिगरेट तो कभी बीड़ी के सहारे इसका नशा करता था. आज सुबह भी उसके पास से बीड़ी का बंडल मिला है. जिससे आशंका जताई जा रही है और ड्रग्स के ओवरडोज मौत हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.मोहल्ले में ड्रग्स और शराब कारोबारी के प्रति लोगों में आक्रोश है. पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसे ड्रग्स का ओवरडोज नहीं मान रही है. जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
