मटिहानी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के सिहमा गंगा घाट में स्नान करने के क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा निवासी देवनारायण सिंह के 35 वर्षीय पुत्र बबलू सिंह डूबने से मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | September 11, 2025 8:57 PM

मटिहानी. थाना क्षेत्र के सिहमा गंगा घाट में स्नान करने के क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा निवासी देवनारायण सिंह के 35 वर्षीय पुत्र बबलू सिंह डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बबलू सिंह रांची में रहकर मजदूरी करता था. दो माह पूर्व गांव आया था. गुरुवार को दोपहर स्नान करने के लिए सिहमा गंगा घाट गया था. स्नान करने के क्रम में अधिक पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने डूबने की सूचना मटिहानी थाना एवं मृतक परिजनों को दिया. सूचना पाकर मटिहानी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मटिहानी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कैथमा निवासी बबलू सिंह गंगा बाढ़ की पानी में स्नान करने के लिए आया था. स्नान करने के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि सिहमा के ग्रामीणों के द्वारा लाश को बाहर निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है