महेशपुर गांव में गड्ढे में डूबकर युवक की हुई मौत
तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर बहियार स्थित नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन के पीछे गड्ढे के पानी में तैरते हुए एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
By AMLESH PRASAD |
August 18, 2025 8:21 PM
...
भगवानपुर. तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर बहियार स्थित नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन के पीछे गड्ढे के पानी में तैरते हुए एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सुचना तेयाय ओपी में देने के बाद तेयाय ओपी प्रभारी नूतन कुमारी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गये. शव की पहचान महेशपुर गांव निवासी स्व दारोगी पासवान के करीब 45 वर्षीय पुत्र बौए लाल पासवान के रूप में हुई. परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक बौए लाल सुबह में घर से निकले थे, इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन के पीछे गड्ढे में एक शव तैर रहा है, तब हमलोग देखने गए तो बौए लाल का शव पाया गया. बताया जाता है कि पंचायत सरकार भवन के पीछे बहुत बड़ा गड्ढा है, जिसमें वर्षा का पानी भरा हुआ है. उक्त घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक दो भाई में छोटा भाई था. बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त था, बड़ा भाई के साथ ही रहता था. इधर तेयाय ओपी प्रभारी नूतन कुमारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है