profilePicture

चेरियाबरियारपुर में ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत

रविवार को ताड़ के पेड़ पर तड़कुल्ला काटने के लिए चढ़ा युवक की उक्त पेड़ पर से गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | June 15, 2025 9:57 PM
चेरियाबरियारपुर में ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत

चेरियाबरियारपुर. रविवार को ताड़ के पेड़ पर तड़कुल्ला काटने के लिए चढ़ा युवक की उक्त पेड़ पर से गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त हादसा शिवा ब्रिक्स के पास थाना क्षेत्र के कुम्भी पंचायत की है. हादसे में कुंभी पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी बिल्सी सहनी का लगभग 30 वर्षीय पुत्र मंत्री सहनी की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि उक्त युवक अपने घर से लगभग दो सौ गज की दूरी पर स्थित उक्त ताड़ के पेड़ पर तड़कुल्ला काटने के लिए चढ़ रहा था. ताड़ पेड़ के बगल में बांसवाड़ी है. जिसका एक बांस उक्त ताड़ के पेड़ में फंसा हुआ था. इस बीच तेज़ रफ़्तार से हवा भी चल रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे में हताहत युवक अभी आधा पेड़ ही चढ़ा था कि तेज हवा के झोंके से ताड़ के पेड़ में फंसा बांस छूट कर युवक को जा लगा. वहीं उक्त युवक बांस के झटके को बर्दाश्त नहीं कर सका. तथा आधे पेड़ पर से ही झटका लगने के बाद संतुलन खोकर नीचे गिर गया. सूत्र बताते हैं कि ताड़ के पेड़ से नीचे गिरते ही युवक की हाइड्रोसील फट गया. तथा स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चेरिया बरियापुर थाना पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गहन छानबीन के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं उक्त हादसे पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए पंचायत के मुखिया अशोक कुमार यादव, समाजसेवी सह शिक्षक अरविंद यादव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अशोक पासवान, उप मुखिया राजन कुमार यादव आदि लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे. तथा आश्रितों को ढांढस बंधाया. इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version