भगवानपुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की गयी जान

थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर पंचायत के विशनपुर गांव में संजात नौला पथ पर अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गयी,

By MANISH KUMAR | July 10, 2025 10:14 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर पंचायत के विशनपुर गांव में संजात नौला पथ पर अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गयी, जिससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक की पहचान विशनपुर गांव निवासी अवध पंडित के करीब 35 वर्षीय पुत्र चंद्रदेव कुमार पंडित के रूप में हुई. बताया जाता है कि बुधवार को देर संध्या चंद्रदेव अपने घर से खाना खाकर घर के बाहर सड़क पर निकला ही था, कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही वह दम तोड़ दिया. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. उक्त घटना के बाद मृतक की मां चानो देवी व पत्नी चुनचुन देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं पिता अवध पंडित भी बेसुध पड़े थे. मृतक पांच भाई में तीसरे नंबर पर था. मृतक को एक तीन वर्षीय पुत्र प्रिंस है. मृतक की पत्नी अपने मासूम बेटे को गोद में लिए हुए रोते-बिलखते बेसुध हो जाती थी. परिजनों के रुदन व कन्द्रन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया था. मृतक चंद्रदेव बेहद गरीब परिवार से था, वह मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. अब उसके मौत हो जाने पर उसकी विधवा पत्नी के ऊपर संकट का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं इसकी सूचना मिलते ही पूर्व जीप सदस्य रामस्वार्थ साह, मुखिया प्रतिनिधि अशोक मेहता, सुशील महतो, मो यूनुस सहित अन्य लोग मृतक के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है