तेघड़ा में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 आधारपुर ठाकुरबाड़ी के पास मुख्य सड़क पर सोमवार की देर संध्या लगभग नौ बजे बछवाड़ा की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.

By MANISH KUMAR | September 2, 2025 9:49 PM

तेघड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 आधारपुर ठाकुरबाड़ी के पास मुख्य सड़क पर सोमवार की देर संध्या लगभग नौ बजे बछवाड़ा की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों घटना की सूचना तेघड़ा थाना को दी गई. मृतक युवक की पहचान तेघड़ा नगर परिषद वार्ड संख्या आठ निवासी मो कमालुद्दीन के पुत्र तनवीर आलम उर्फ राजू के रूप की गई है. तेघड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटनास्थल पर स्थित स्थानीय लोगों ने बताया मृत युवक लगभग आठ बजे के आसपास नशे की हालत में घूम रहा था. जिसे स्थानीय लोगों ने बगल में स्थित प्रतीक्षालय में बैठा दिया. लेकिन कुछ देर के बाद पुनः वह एनएच 28 पर आ गया और बछवाड़ा की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने के करण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा तेघड़ा थाना को दी गई. वहीं 112 हेल्प डेस्क डायल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक तीन भाई में सबसे बड़ा था. वह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक को तीन बेटी और दो बेटा है. उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती भी है. घटना के संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया मृतक के परिजन के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है प्राप्त आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है