घर में बेड पर गले में फंदा लगा महिला का शव मिला, बच्चों को लेकर पति फरार

थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव स्थित वार्ड संख्या दो में अपने घर में ही एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

By MANISH KUMAR | October 9, 2025 10:07 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव स्थित वार्ड संख्या दो में अपने घर में ही एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. साथ ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. मृतिका की पहचान भगवानपुर गांव निवासी मो सलामत की करीब 30 वर्षीय पत्नी अफसाना खातून के रूप में हुई. घटना के बाद मृतका के पति मो सलामत अपने बच्चों के साथ घर से फरार हो गया. वहीं मृतका की सास रजीना खातून का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतका को तीन पुत्र है, जिसमें बड़ा पुत्र करीब दस वर्षीय मो फारूक है. घटना के बाद मोहल्ले के लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जाता है कि मृतका का पति के साथ संबंध अच्छा नहीं था. वहीं इसकी जानकारी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआइ प्रिया कुमारी, देवेंद्र कुमार सत्यार्थी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका अफसाना का शव घर के बेड पर गले में फंदा लगा हुआ पाया गया है. दुपट्टे का कटा हुआ आधा हिस्सा छत के हुक में लटका हुआ पाया गया है. तत्काल घटना के सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. आगे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है