Begusarai News : छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को मारी गोली, आरोपित धराया

Begusarai News : थाना क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर गांव में एक महिला को एक मनचले ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By MANISH KUMAR | March 26, 2025 10:00 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर गांव में एक महिला को एक मनचले ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. जख्मी महिला की पहचान मोख्तियारपुर गांव निवासी मुकेश महतो की 32 वर्षीया पत्नी निर्मला कुमारी के रूप में हुई. घटना के बाद जख्मी महिला को इलाज के लिए बेगूसराय स्थित निरामया हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उक्त महिला की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए आरोपित मोख्तियारपुर निवासी गणेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार को एक निजी हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर मोख्तियारपुर गांव से एक देसी पिस्टल के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव की घटना, दहशत का माहौल

वहीं घटना के संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जख्मी महिला निर्मला कुमारी ने फर्द बयान में बताया कि आरोपित सौरभ कुमार ने मेरे घर में आकर गलत नीयत से मेरे साथ छेड़खानी करने लगा. मेरे द्वारा विरोध करने पर सौरभ ने गोली चला दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक गोली नाभी के पास लगी है. फिलहाल उक्त महिला की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपित सौरभ कुमार ने बीते वर्ष गृहभेदन के आरोप में भी जेल जा चुका है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसआइ राजीव कुमार सिंह, शोभा कुमारी सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है