बकाया रुपये मांगने पर महिला को गोली मारकर किया जख्मी

थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में शुक्रवार की रात बदमाशों ने सचिन यादव के घर पर अंधाधुंधु गोली फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से एक महिला घायल हो गयी.

By MANISH KUMAR | June 21, 2025 10:07 PM

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में शुक्रवार की रात बदमाशों ने सचिन यादव के घर पर अंधाधुंधु गोली फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से एक महिला घायल हो गयी. उसकी पहचान सचिन यादव की 30 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी के रूप में हुई है. गोली लगते ही परिवार में खलबली मच गयी और आनन-फानन में उसे पीएचसी ले गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेगूसराय रेफर कर दिया. घायल महिला के अनुसार उसका पति जेल में है. पति का बेल कराने के लिए उसे पैसे की जरूरत हुई तो उसने 70 हजार रुपये बकाया मांगने लगा. जिसपर गुस्साए बदमाशों ने गोली चला दी. जिससे एक गोली महिला के पैर में लग गयी. गोली लगते ही बदमाश फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी. और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है