शादी की नीयत से युवती का अपहरण, केस दर्ज

थाना क्षेत्र के जगदर गांव से एक युवती के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में युवती की मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है.

By MANISH KUMAR | October 10, 2025 9:55 PM

वीरपुर. थाना क्षेत्र के जगदर गांव से एक युवती के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में युवती की मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है की मेरी बेटी बाए पार्ट थर्ड में आरसीएस कॉलेज मंझौल में पढ़ती थी. वह 27 सितंबर को लगभग तीन बजे बिना कुछ बताएं घर से गायब हो गई. वह अपने साथ स्कूल का सभी सर्टिफिकेट आधार कार्ड एवं दो जोड़ी कपड़ा भी साथ लेकर साथ लेकर निकली है.अपने संबंधियों एवं ग्रामीणों यहां खोजबीन करने के बाद मुझे पता चला कि मेरी पुत्री का अज्ञात लोगों द्वारा शादी की नीयत से अपहरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है