अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की गयी जान
बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के एनएच- 31 स्थित बडी बलिया के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी.
बलिया. बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के एनएच- 31 स्थित बडी बलिया के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों की मदद से पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेजा दिया. मृतक की पहचान जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर फुलकारी निवासी प्रकाश साह की 55 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में कराई गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त महिला बड़ी बलिया किसी काम से आई हुई थी. जो बुधवार की सुबह वाहन पकड़ने के लिये एनएच 31 पार कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
