कोरियामा में 50 लाख की लागत से बनेगा विवाह मंडप

गढ़पुरा प्रखंड के कोरियामा पंचायत में बिहार सरकार के द्वारा 50 लाख की लगात से विवाह मंडप बनाने की स्वीकृति मिल गयी है.

By MANISH KUMAR | September 28, 2025 9:45 PM

गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के कोरियामा पंचायत में बिहार सरकार के द्वारा 50 लाख की लगात से विवाह मंडप बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. स्थानीय मुखिया अशोक कुमार ने बताया कि पार्वतीपुर एवं भुइधारा गांव के मध्य विवाह मंडप के लिए भूमि चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि जिस भूमि को विवाह मंडप के लिए दिया गया है उसका रकबा करीब 86 डिसमिल है. मुखिया ने बताया कि उक्त जमीन खास गैरमजरुआ है. बताया गया कि खासकर पार्वतीपुर गांव में अधिकतर दलित महादलित समुदाय के लोग गुजर बसर करते हैं. इन लोगों के पास अपना दरबाजा नही है. इन लोगों को किसी भी सामुदायिक कार्यक्रम के आयोजन में काफी परेशानी होती थी. इसलिए हमने दलित वस्ती के तरफ भूमि चिन्हित किया जहां विवाह मंडप बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी. विवाह मंडप का निर्माण 90X100 वर्गफिट में किया जाना है. मंडप को शौचालय समेत विभिन्न अत्याधुनिक सुविधा से लैश किया जायेगा. मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना से इस भवन का निर्माण किया जाना है. मंडप निर्माण के लिए तत्काल चिन्हित पंचायत के लिए पांच पांच लाख रूपये की राशि स्वीकृत हो चुका है. बीपीआरओ समीक्षा झा ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है. इसका उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह को आसान और सम्मानजनक बनाना है. इस योजना के तहत गढ़पुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत कोरियामा को प्रथम चरण में चयनित किया गया है. आगे सभी पंचायत में भूमि उपलब्ध कराने के बाद विवाह भवनों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा जिससे स्थानीय महिलाओं को रोजगार और आय के अवसर मिलेंगे. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक समरसता और एकता को बढ़ावा देगी. क्योंकि विवाह भवन सामूहिक आयोजनों का केंद्र बन सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है