पैर फिसलने से कुएं में में गिरा किशोर, डूबने से गयी जान

घड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत गौड़ा दो पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- 7 मरसैती के एक कुएं में गिरकर डुबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | September 26, 2025 10:13 PM

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत गौड़ा दो पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- 7 मरसैती के एक कुएं में गिरकर डुबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृतक बच्चे की पहचान तेघड़ा नगर परिषद वार्ड संख्या- 7 निवासी चंदन कुमार महतो के 12 वर्षीय पुत्र प्रेम राज के रूप में हुई है. जानकारों के मुताबिक खेलने के क्रम में शुक्रवार को दिन के लगभग ग्यारह बजे वर्ग छठे का छात्र प्रेम राज कुएं में गिर गया, जबतक लोग उसे बचा पाते तबतक उसकी डूबकर मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार प्रेम राज अपने घर के सामने कुएं के पास खेल रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया. कुछ देर के बाद बच्चों ने शोर मचाते हुए लोगों को सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से प्रेम राज को बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. प्रेम राज उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौड़ा दो मुसहरी में वर्ग छह का छात्र था. सूचना पाकर तेघड़ा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतक प्रेम राज तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. उसके पिता चंदन कुमार महतो दैनिक मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बेटे की असामयिक मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है