रेलवे ट्रैक पर शव मिलने मामले में आया नया मोड़
बरौनी-कटिहार रेलखंड पर साहेबपुर कमाल और उमेश नगर रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार को लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है.
बेगूसराय. बरौनी-कटिहार रेलखंड पर साहेबपुर कमाल और उमेश नगर रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार को लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने रिश्तेदार पर ही काटकर के हत्या करने के बाद लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है. मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली गांव में महेंद्र साह के पुत्र चंदन कुमार (30 वर्ष) का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने बताया कि चंदन कुमार का शव सोमवार की सुबह साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक से पुलिस ने बरामद किया था. जिसे आज अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. मृतक की मां ने इस संबंध में पुलिस को बयान देते हुए अपने बेटे के हत्या करने का आरोप रिश्तेदारों पर लगायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
