डबल इंजन की सरकार में सड़क व पुल-पुलिया का बिछा है जाल : गिरिराज
केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार में डबल इंजन की सरकार में राज्य का चतृर्दिक विकास हुआ है.
नावकोठी. केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार में डबल इंजन की सरकार में राज्य का चतृर्दिक विकास हुआ है. सड़क, पुल पुलिया का जाल बिछाया गया है. कृषि, शिक्षा, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, उद्योग के क्षेत्र में आशातीत विकास हुआ है. यह पीएम मोदी तथा नीतीश कुमार के सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना का साकार मूर्तरूप है. उक्त बातें स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को नावकोठी में आयोजित बखरी विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि आज से 20 वर्ष पूर्व बेटियां स्कूल का मुंह नहीं देख पाती थी.आज नीतीश कुमार के नारी सशक्तिकरण के सपने ने साइकिल से सुन्दर पोशाकों में घर के पास स्कूल जाने का अवसर प्रदान किया है. चूल्हे पर रसोई बनाने के क्रम में जलावन व उपले से निकले धुंए से महिलायें फेफड़े तथा आंखों की बीमारी से ग्रसित हो जाती थी.पीएम उज्ज्वला योजना के तहत सबसिडी में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराकर इन्हें इन बीमारियों से निजात दिलाया है. किसान सम्मान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में कोई भेदभाव नही किया गया. पूर्ववर्ती सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके शासन काल में शिक्षा 37 फीसदी था आज बढकर 87 फीसदी हो गया है. महिलाओं के सम्मान में सबके घरों में शौचालय निर्माण कराने, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के लाभ से आच्छादित करने, सभी आवास विहीन परिवार को आवास उपलब्ध कराने की आगामी योजना है.
जीविका के माध्यम से सभी महिलाओं के लिए चल रही आर्थिक सहयोग की योजना : सुमित
बिहार सकार के मंत्री सुमित कुमार ने कहा कि जीविका के माध्यम से सभी महिलाओं को स्वरोजगार हेतु दस हजार रूपये तथा छह माह के बाद दो लाख रूपये आर्थिक सहयोग करने की योजना है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1100 रूपये, 125 यूनिट फ्री बिजली, गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न देने सहित कई कल्याणकारी योजना धरातल पर संचालित है. बिहार सरकार के मंत्री अवधेश सिंह ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पांच दलों का गठबंधन में सभी क्षेत्रों में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है. आगामी विधानसभा का बिगुल बज चुका है. कार्यकर्ताओं को सरकार के विकासात्मक कार्यों के बलबूते पर बूथ जीतो, चुनाव जीतो का मूलमंत्र दिया. सम्मेलन में हम के राष्ट्रीय सचिव शंकर मांझी, रालोमो के प्रदेश महासचिव विजेंद्र कुमार पप्पू, जदयू विधानसभा प्रभारी अजय मंडल, भाजपा विधानसभा प्रभारी सुमित सन्नी, लोजपा प्रधान सचिव संजय पासवान, जिप अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, जिलाध्यक्ष लोजपा प्रेम पासवान, हम के पीयूष कुमार, पूर्व विधायक रामानंद राम, राम विनोद पासवान आदि ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से जीताकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहुमत की सरकार बनाने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन राम श़कर पासवान,अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने किया. मौके पर मुखिया राष्ट्रपति कुमार, भाजपा के शिवम वत्स,शंकर राय, कंचन माला चौधरी, मीनू राम, रीता पासवान, विनोद राम, मुकेश कुमार, सहित गठबंधन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
