कमरे में सो रहे अधेड़ की सिर कुचलकर हत्या, पूछताछ के लिए एक हिरासत में

थाना क्षेत्र के बसही पंचायत के वार्ड संख्या 8 में सोमवार की रात अपने घर में सो रहे मजदूर की घर में घुसकर हत्या की खबर से सनसनी फ़ैल गयी.

By MANISH KUMAR | October 7, 2025 10:19 PM

चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र के बसही पंचायत के वार्ड संख्या 8 में सोमवार की रात अपने घर में सो रहे मजदूर की घर में घुसकर हत्या की खबर से सनसनी फ़ैल गयी. जानकारी के अनुसार घटना को इतने पेशेवर और शातिराना ढंग से अंजाम दिया गया कि घर में दूसरे कमरों में सो रहे किसी भी परिजन को इसकी भनक तक नहीं मिल सकी. मृतक की पहचान स्व राम प्रकाश सहनी के लगभग 47 वर्षीय पुत्र राधे सहनी के रूप में की गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गये. इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस एवं मंझौल के सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा गहनता से छानबीन में जुट गये. उक्त बाबत इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलायी जा रही है. जल्द ही इस निर्मम घटना में शामिल रहे हत्यारों का पता लगा लगाकर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.

पुत्र को सुबह चाय की दुकान पर घर में पिता की हत्या होने की मिली जानकारी

घटना के बाबत मृतक के पुत्र ने बताया कि वह सुबह जगने के बाद चाय पीने के लिए चाय दुकान पर चला गया था, तभी घर से आए फोन पर पिता की हत्या की जानकारी मिली. घर पहुंचने पर पाया कि पिता अपने कमरे के बेड पर खून से सने मरे पड़े हैं. देखने से लगा कि उनके सिर पर किसी भारी और तेज वस्तु से कई प्रहार किए गये थे. इस दौरान पुलिस को शव अपने कब्जे में करने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण घटनास्थल पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

एफएसएल की टीम ने पहुंच कर इकट्ठा किया सैंपल

वहीं बाद में एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल से सैंपल जमा किया. टीम जांच ने पड़ताल के लिए खून से सने कपड़े अपने साथ ले गई है. इधर परिजनों ने भट्ठा पर काम करने के बकाये रुपये को लेकर सोमवार की शाम उसी गांव निवासी एक व्यक्ति से झगड़ा होने की जानकारी पुलिस को दी है. परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गयी है. जहां उससे घटना के बाबत उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है