विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों व कर्मियों की हुई बैठक
बखरी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष, अनुमंडल एवं प्रखंडों के कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई.
बखरी. बखरी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष, अनुमंडल एवं प्रखंडों के कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई.जहां एसडीएम सन्नी कुमार सौरव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई बैठक में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफल बनाने हेतु सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई.एसडीएम ने बताया कि आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगा. जिसका अनुपालन सभी पदाधिकारी एवं थाना की टीम को करना है केंद्रीय बलों का आगमन बखरी में हो चुका है एवं उनके साथ बखरी विधानसभा के अलग अलग स्थलों पर मार्च किया जाएगा.साथ ही इस बार संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी,ताकि मतदान शांतिपूर्ण हो. वही राजनीतिक दलों के साथ अब तक 10 से ज्यादा बैठक की जा चुकी है एवं निर्वाचन की हर प्रक्रिया से उन्हें लगातार अवगत कराया जा रहा है.उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण उपरांत अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है.जिन योग्य पात्र भावी मतदाता का नाम अब भी मतदाता सूची में किसी कारणवश नहीं है.वो अभी भी फॉर्म 6 के माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते हैं.विशेष गहन पुनरीक्षण में बखरी विधानसभा के सभी बीएलओ एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी का कार्य सराहनीय रहा है.निर्वाचन अत्यंत ही संवेदनशील विषय है.अतः इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.सभी कर्मी सजग एवं संवेदनशील रहकर निर्वाचन कार्यों को ससमय पूरा करेंगे.मौके पर बीडीओ महेशचंद्र,सीओ राकेश कुमार,बीडीओ गढ़पुरा विकास कुमार,प्रफुल्ल कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बखरी,रामशंकर प्रसाद प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बखरी,कुमार शानू बीपीआरओ बखरी, समीक्षा झा गढ़पुरा,शैलेंद्र कुमार थानाध्यक्ष बखरी,राजीव कुमार रंजन,थानाध्यक्ष नावकोठी, ऋषिकांत कुमार थानाध्यक्ष परिहारा सहित अनुमंडल एवं प्रखंड के कर्मीगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
