दो युवकों के साथ बाइक पर गये आभूषण कारोबारी की गला दबाकर हत्या
सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक आभूषण कारोबारी की गला दबाकर हत्या अपराधियों ने कर दी.
बेगूसराय. सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक आभूषण कारोबारी की गला दबाकर हत्या अपराधियों ने कर दी. हत्या करने के बाद लाश को बंद घर के कैंपस में फेंक दिया गया. मृतक व्यवसायी की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के महारथपुर गांव के रहने वाले मनोज साह के 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुनील कुमार फतेहपुर गांव में ज्योति ज्वेलर्स के नाम से आभूषण और बर्तन की दुकान चलाता है. गुरुवार की दोपहर में करीब 3:00 बजे दो युवकों के साथ बाइक से गया था, लेकिन शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने सिंघौल थाना को जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि इस दौरान शुक्रवार की सुबह में फतेहपुर चौक के बगल में ही स्थित एक घर के कैंपस में उसकी लाश पड़ी हुई रहने की सूचना मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में एक महिला जब झाड़ू दे रही थी, तो आंगन में किसी को पड़ा देखा. इसके बाद उसने हल्ला मचाए तो लोगों की भीड़ जुट गई. लाश की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि गला दबाकर हत्या करने के बाद फेंका गया है. मृतक के मौसेरे भाई दिनेश साह ने बताया कि 4:45 बजे पत्नी ने व्हाट्सएप कॉल किया, तो किसी रूम में था. उसने कहा था कि सामान डिलीवरी देने आये हैं. उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया, तो थाना को सूचना दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि 3:00 बजे दुकान पर से बाइक सवार उसे ले गया था. हत्या किसने और क्यों किया इसका पता नहीं चल सका है. परिजनों का कहना है कि किसी के साथ कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं था. फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलते ही पहुंचे सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि महारथपुर मनोज कुमार फतेहपुर में छोटी आभूषण की दुकान चलाते थे. गुरुवार की दोपहर 3:30 बजे के आसपास फोन आने पर किसी के घर पर गए. अंतिम बात व्हाट्सएप कॉलिंग पत्नी से हुआ था. उस समय कहा था कि सामान डिलीवरी करने आए हैं. लेकिन उसके बाद घर नहीं आए तो शाम में थाना को सूचना गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही थी, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला, कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था. मनोज अधिकतर सामान की होम डिलीवरी करता था. आज सुबह में पता चला कि फतेहपुर गांव में ही एक बाउंड्री में लाश है. डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से लग रहा है कि संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है. शरीर पर कोई बाहरी जख्म नहीं पाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. परिजन जो आवेदन देंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर एसएफएल की टीम पहुंचकर जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
