शाम्हो में चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
जिले के शाम्हो प्रखंड में विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को अंचल अधिकारी नवीन कुमार एवं थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार, एसआई कृष्ण प्रसाद यादव,ए एसआई संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस बल आते ही फ्लैग मार्च निकाला गया.
बेगूसराय. जिले के शाम्हो प्रखंड में विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को अंचल अधिकारी नवीन कुमार एवं थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार, एसआई कृष्ण प्रसाद यादव,ए एसआई संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस बल आते ही फ्लैग मार्च निकाला गया. शाम्हो थाना क्षेत्र में गांव ,मोहल्ला, चौक, चौराहा मे फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में करीब तीन दर्जन से अधिक केंद्रीय पुलिस बल मौजूद थे. अंचल अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि लोग भयमुक्त मतदान करें इसी को लेकर बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा थाना क्षेत्र के अलग-अलग कई जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसके अलावे कई जगह पर लगा पोस्टर बैनर भी हटाए गए. चुनाव के दौरान किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान इधर से उधर नहीं जा सके या फिर रूपए पैसे के अलावे संदेहास्पद व्यक्ति भी सड़क पर नहीं नजर आए इसको लेकर पुलिसिया गतिविधि काफी तेज कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
