चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बरौनी थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम पैरामिलिट्री फोर्स के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला.
बीहट. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बरौनी थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम पैरामिलिट्री फोर्स के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला.इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व बरौनी थाना के थानाध्यक्ष विकास कुमार रंजन ने किया.थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में जितने भी मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं सभी केंद्रों का भौतिक सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है.ताकि चुनाव के दिन किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी समस्या उत्पन्न न हो.फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स की टीम ने पिपरादेवस,हाजीपुर,असुरारी,सिंगदाहा,हवासपुर,बथौली,तिलरथ सहित अन्य क्षेत्र में भ्रमण किया.इस दौरान स्थानीय लोगों को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया गया.थानाध्यक्ष ने कहा कि 6 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है.ऐसे लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है तथा उनके नाम गुंडा पंजी में दर्ज किए जा रहे हैं.फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल की सख्त मौजूदगी से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखी गई.जबकि आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है.इसके साथ ही थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान भी चलाया गया,जिसके तहत वाहनों के कागजों की सख्ती से जांच की गयी.वहीं बरौनी सदर डीएसपी-2 पंकज कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी पुलिस हर स्तर पर मुस्तैद है ताकि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
