दो किन्नरों से वसूला गया दो-दो हजार रुपये जुर्माना
बेगूसराय स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों के साथ बदतमीजी कर रुपये की उगाही करने वाले दो किन्नरों से 02-02 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल गया.
बेगूसराय. बेगूसराय स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों के साथ बदतमीजी कर रुपये की उगाही करने वाले दो किन्नरों से 02-02 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल गया. इस संबंध में बेगूसराय आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 12553 अप (वैशाली एक्सप्रेस) के जनरल कोच के एक यात्री ने रेल मदद पर शिकायत किया था कि किन्नर उनके साथ बदतमीजी कर रहा है. उस शिकायत पर यात्री से बात करके किन्नर का फोटो वीडियो मंगवाया गया था. जिसके बाद आरपीएफ की टीम वीडियो में शामिल दोनों किन्नरों को ढूंढ कर आरपीएफ थाना बेगूसराय लाया. जहां दोनों किन्नरों को रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर रेल न्यायालय बरौनी भेजा गया. वहां दोनों से दो-दो हजार जुर्माना वसूल कर मुक्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
