छौड़ाही में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत

प्रखंड क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत बरदाहा गांव निवासी किसान सह प्लाइवुड करोबारी 58 वर्षीय दिलीप महतो की मौत गुरुवार को ट्रैक्टर पलटने से हो गयी.

By MANISH KUMAR | July 10, 2025 10:12 PM

छौड़ाही. प्रखंड क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत बरदाहा गांव निवासी किसान सह प्लाइवुड करोबारी 58 वर्षीय दिलीप महतो की मौत गुरुवार को ट्रैक्टर पलटने से हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार बरदाहा मुसहरी के निकट धान रोपने के लिये खेत में खुद ट्रैक्टर चला कर कदवा करने के बाद घर वापस आने के क्रम में पीसीसी सड़क पर ट्रैक्टर को चढ़ाने के प्रयास में संतुलन खो जाने के कारण ट्रैक्टर गड्ढे में अचानक पलट गयी और चालक किसान नीचे दब गये. स्थानीय लोगों के द्वारा दबे हुये किसान दिलीप महतो को निकालकर परिजनों के पहुंचने पर आनन-फानन में सीमावर्ती क्षेत्र रोसड़ा के अस्पताल में ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना के बाद माता श्यामा देवी,पत्नी मंजू देवी,पुत्र दीपक और छोटू दो पुत्री बड़े भाई विजय विजयकृष्ण महतो,छोटा भाई भूषण कुमार का रो-रो कर हाल बुरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है