Begusarai News : बछवाड़ा में बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र की रानी दो पंचायत के बेगमसराय गंगा घाट पर सोमवार सुबह बाढ़ के पानी में डूबने से नौ वर्षीय बालक की मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 11, 2025 10:46 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र की रानी दो पंचायत के बेगमसराय गंगा घाट पर सोमवार सुबह बाढ़ के पानी में डूबने से नौ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के शिवराम गांव निवासी अरविंद कुमार के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. वह अपने माता-पिता के साथ रक्षाबंधन के अवसर पर रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव स्थित अपने नाना विनोद साह के यहां आया हुआ था. सोमवार सुबह संजय अपने छोटे भाई के साथ गंगा नदी में नहाने चला गया. स्नान के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बालक का शव बाहर निकाला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों ने तुरंत बछवाड़ा थाने को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. घटना की खबर फैलते ही पंचायत के मुखिया दीपांकर कुमार, पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार, पूर्व उप प्रमुख सुशील कुमार राय उर्फ मल्ली राय सहित कई लोग पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. जनप्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रित को प्रशासन से शीघ्र अनुग्रह राशि देने की मांग की. इधर, शाम्हो प्रखंड अंर्तगत अकबरपुर धनहा निवासी कुंदन कुमार की 26 वर्षीया पत्नी वंदना कुमारी एवं आठ वर्षीया पुत्री आन्या कुमारी की मौत के बाद पीड़ित परिवार के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गमगीन माहौल के बीच मां-बेटी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. घटना के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. ज्ञात हो कि रविवार को बाढ़ के पानी में घर के पास ही डूबने से मां-बेटी की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है