यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के मोहनियां ढ़ाला स्थित एनएच 28 पर शुक्रवार की दोपहर यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By MANISH KUMAR | July 4, 2025 10:12 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के मोहनियां ढ़ाला स्थित एनएच 28 पर शुक्रवार की दोपहर यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घायल बाइक चालक की पहचान रानी तीन पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी महेन्द्र पासवान के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रानी से दलसिंहसराय की तरफ जा रही बाइक चालक मोहनियां ढ़ाला व कोल डिप्पो के बीच पहुंचा तो बाइक चालक अनियंत्रित होकर दलसिंहसराय से तेघड़ा की तरफ जा रही बस से टकराकर बस के नीचे फस गया. यात्री बस इतना तेज था कि उक्त घायल युवक को करीब सौ मीटर तक एनएच 28 सड़क पर घसीटता रहा. जब मोहनिया ढ़ाला चौक के समीप खड़े कुछ ग्रामीणों ने बस में फसे युवक को देखा तो उग्र होते हुए अपने-अपने हाथों में ईंट पत्थर लेकर खड़ा हो गया. तब यात्री बस चालक ने बस रोकर फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह घायल युवक बस के नीचे से बाहर निकला. घायल बाइक चालक का एक पैर कट कर शरीर से अलग हो गया था. बस रूकते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ से पूरा एनएच 28 जाम हो गया. जिस कारण सड़क के दोनों किनारे सड़क पर वाहनों की लाइन लग गयी. वही सूचना पर पहुंची प्रशासन ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं ठोकर मारने के बाद भाग रहे बस चालक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है