टीटीइ को 150 रुपये देकर एसी बोगी में सवार हुए 2 युवक, फिर करने लगे युवती से छेड़खानी, गिरफ्तार

बरौनी : बिहार के बरौनी में आरपीएफ की टीम ने चलती ट्रेन में यात्रा के दौरान युवती से छेड़खानी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि गिरफ्तार युवकों ने बताया किदोनों टीटीई को महज 150 रुपये देकर एसी फर्स्ट क्लास कोच में सवार हुए थे.... मामलाजयपुर से कामख्या जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 5:10 PM

बरौनी : बिहार के बरौनी में आरपीएफ की टीम ने चलती ट्रेन में यात्रा के दौरान युवती से छेड़खानी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि गिरफ्तार युवकों ने बताया किदोनों टीटीई को महज 150 रुपये देकर एसी फर्स्ट क्लास कोच में सवार हुए थे.

मामलाजयपुर से कामख्या जा रही कविगुरू एक्सप्रेस के एसी वन कोच का है. आरोपी दोनों युवक ट्रेन की एसी बोगी में सवार होते हीयात्राकर रही युवती से छेड़खानी करने लगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरपीएफअधिकारी कीमानें तो दोनों युवकों ने बताया कि वो मुजफ्फरपुर मे टीटीइ को 150 रुपया देकर ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. इसी क्रम मे दोनों ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी.

थाने में रंगरलियां मनाते जवान का वीडियो वायरल

गाड़ी के बरौनी पहुंचने परपीड़िता ने एस्कॉर्ट कर रही टीम को इसकी सूचना दी. जिसके बाद आरपीएफ ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप दिया.बतायाजाता है कि दोनों युवक बेगूसराय के रहने वाले हैं. इसमें से एक जिले का कुख्यात अपराधीबतायाजाता है.