क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण में 98 रसोइयाें ने लिया भाग

विभागीय निदेशानुसार गुरुवार को दूसरे दिन उच्च विद्यालय, मटिहानी के सभागार भवन में एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | September 4, 2025 10:24 PM

मटिहानी. विभागीय निदेशानुसार गुरुवार को दूसरे दिन उच्च विद्यालय, मटिहानी के सभागार भवन में एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया गया. दो बैच में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कुल 98 रसोइया ने भाग लिया. इस अवसर पर एमडीएम बीआरपी अमर कुमार सिन्हा द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया गया.उन्होंने रसोइया को व्यक्तिगत स्वच्छता, किचन, स्टोर रूम की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा बच्चों को मेट पर पंक्तिबद्ध बैठकर भोजन कराने को कहा गया, उन्होंने कहा कि बच्चों को भोजन परोसने से पूर्व रसोइया व शिक्षकों को भोजन चखना जरूरी है. साथ ही इसका पंजी में भी संधारण करना आवश्यक है. मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार समेत रसोइया आशा देवी, आभा देवी, पमपम देवी, गीता देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है