नप उपचुनाव में 60% वोटरों ने किया मताधिकार का प्रयोग

बखरी नगर परिषद के उपचुनाव को लेकर शनिवार को हुए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.

By MANISH KUMAR | June 28, 2025 9:46 PM

बखरी. बखरी नगर परिषद के उपचुनाव को लेकर शनिवार को हुए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. जिसमें मतदान केंद्र के पांच-ए में 471 पुरुष एवं 429 महिला, पांच-बी में पुरुष 479 व 408 महिला मतदाताओं में से पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जो दिनभर मतदान केंद्रों पर महिलाओं की कतार देखने को मिली है. बखरी अनुमंडल कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बखरी नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच के पार्षद हेतु उपचुनाव में सुबह नौ बजे 18 फ़ीसदी, ग्यारह बजे 37, एक बजे 49, तीन बजे 55 सहित कुल 59.60 फीसदी मतदान हुआ है. जिसमें महिला ने और पुरुष ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बखरी नगर परिषद चुनाव को शांतिपूर्ण तथा स्वच्छ चुनाव संपन्न कराने हेतु अनुमंडल प्रशासन दिनभर सक्रिय भूमिका में रही है. जिसमें निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बखरी सन्नी कुमार सौरव,एसडीपीओ कुंदन कुमार,सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी,सेक्टर दंडाधिकारी, बखरी बीडीओ महेशचंद्र, सीओ राकेश कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी समेत कई पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है