प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में पहुंचेंगे 50 हजार लोग, गांव-गांव पहुंचकर लोगों से की जा रही है अपील

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर सिमरिया आ रहे हैं.

By MANISH KUMAR | August 20, 2025 9:13 PM

बेगूसराय/बीहट. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर सिमरिया आ रहे हैं. इस दौरान वे सिक्सलेन मेगा सड़क पुल का लोकार्पण करेंगे और वहीं से सिमरिया गंगा तट पर नवनिर्मित रीवर फ्रंट का अवलोकन करेंगे और जनता का अभिवादन भी स्वीकार करेंगे. प्रधानमंत्री के संक्षिप्त दौरे को लेकर बेगूसराय भाजपा पदाधिकारियों की अगुवाई में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने के लिए पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारियों पर नजर रखने के साथ बैठक भी शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों के सिमरिया पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर लोगों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की जा रही है. जीरोमाइल से लेकर सिमरिया तक पोस्टर व बैनर से पाट दिया गया है.बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा,खेलमंत्री सुरेन्द्र मेहता, विधायक कुंदन कुमार,विधान पार्षद सर्वेश कुमार,पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार,जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुमित सन्नी,अमिय कश्यप, प्रभाकर कुमार, कृष्णमोहन सिंह पप्पु सहित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है. भाजपा नेताओं ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर आम जनमानस में उत्साह का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्स लेन सड़क पुल को पूरा कर लोगों की बहुप्रतीक्षित आकांक्षा को पूरा किया है. जिससे बिहार के साथ बेगूसराय जिले के विकास को और अधिक गति मिलेगी. वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की टीम भी लगातार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. पूरे सिमरिया को सजाने संवारने का काम चल रहा है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं जीरोमाइल से सिमरिया तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है