तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में 46 शिक्षकों ने लिया भाग
बिहार शिक्षा परियोजना बेगूसराय समावेशी शिक्षा संभाग अंतर्गत सामान्य शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मध्य विद्यालय मटिहानी के प्रांगण में किया गया.
मटिहानी. बिहार शिक्षा परियोजना बेगूसराय समावेशी शिक्षा संभाग अंतर्गत सामान्य शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मध्य विद्यालय मटिहानी के प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम की उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध बिहारी एवं मटिहानी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रकांत ने किया. इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में बीआरपी समावेशी शिक्षा कमलेश कुमार एवं शिक्षक प्रहलाद चौधरी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण के माध्यम से सभी उपस्थित शिक्षकों को दिव्यांगता के बारे में बताया. उन्होंने दिव्यंगता बच्चों को सामान्य विद्यालय में कैसे पटाया जाये. उसके साथ कोई भी भेदभाव नहीं करना चाहिये. दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. प्रशिक्षण में अलग-अलग विद्यालयों के 46 शिक्षक शिक्षिका ने भाग लिया. मौके पर शिक्षक अजय कुमार झा, राजेश कुमार, रविंद्र चौधरी, कविता कुमारी, राजेश कुमार,सुधा कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
