30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का समापन
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली और इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 08 से 14 वर्ष के बच्चे-बच्चियों के लिए के लिए श्री कृष्ण महिला कॉलेज, बेगूसराय में आयोजित 30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का समापन किया गया.
बेगूसराय. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली और इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 08 से 14 वर्ष के बच्चे-बच्चियों के लिए के लिए श्री कृष्ण महिला कॉलेज, बेगूसराय में आयोजित 30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का समापन किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षित प्रतिभागियों द्वारा कार्यशाला निर्देशक कुंदन कुमार के निर्देशन में भाई बहन के प्रेम पर आधारित बिहार की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली अविनाशचंद्र मिश्र रचित लोक नाटक मुक्ति पर्व का मंचन बीती संध्या स्थानीय दिनकर कला भवन में सफलता पूर्वक किया गया. सामा की भूमिका में अनन्या कुमारी, वेदांशी कुमारी, साम्ब की भूमिका में अंश सिन्हा व निर्मल प्यारे, चारु की भूमिका में अनिकेत सुलभ (चकबा) बिट्टू कुमार, चुड़क के किरदार में कुणाल कुमार ने अपने अभिनय से लोगो को प्रभावित किया. नट के किरदार में गौरव राज, योगेश राज, नटी बनी अन्नू कुमारी, प्राची कुमारी, कृष्ण के तौर पर आदित्य कुमार, संजीव कुमार, रुकमनी बनी लिनशी कुमारी, भगवान शंकर की भूमिका में पल्लवी भारद्वाज, विष्णु के किरदार में खुशी कुमारी, सखियां और कोरसं की भूमिका में अन्नू कुमारी, अनुष्या कुमारी, पल्लवी भारद्वाज, आर्या, प्राची कुमारी, सोनी कुमारी, नेहलिका कुमारी, मुस्कान कुमारी, राधा कुमारी, खुशी कुमारी, ज्योति कुमारी, अदिति हेम्ब्रम, आस्था कुमारी, लिनशी कुमारी और दरबारी, पुरुष व कोरस की भूमिका में सिंटू कुमार, अरमान कुमार, किशन कुमार, हरी किशन, विशाल कुमार, संजीव कुमार, राम कुमार, कुमार स्वस्तिक, बिट्टू कुमार, रबिस कुमार, आदित्य कुमार ने षानदार कार्य किया. गणेश गौरव की संगीत परिकल्पना ने पूरे नाटक को गतिमान बनाये रखा. वादक संतोष कुमार, स्त्री स्वर में ऋतू एवं सत्यकेती तथा मोहित मोहन की प्रकाश परिकल्पना और सधे संचालन के साथ ष्याम कुमार सहनी का सेट डिजायन, रमण चन्द्र वर्मा की प्रोपर्टी और चंदन कुमार सोनू का ऑडियो म्यूजिक कुल मिलाकर पूरे मंच और नाट्य प्रस्तुति को भव्यता प्रदान कर रहे थे. नाट्य मंचन के पूर्व समापन समारोह का उद्घाटन बेगूसराय नगर निगम के पूर्व महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, बिहार विधानसभा में मुख्य सचेतक राजकुमार सिंह, बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सत्य प्रकाश, एच आर नीरज कुमार, बेगूसराय के आयकर पदाधिकारी, एस के महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ स्वप्ना चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता और आशीर्वाद रंगमंडल के अध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह, समाजसेवी विश्वरंजन कुमार सिंह राजू , समाजसेवी श्री समीर शेखर और वरिष्ठ रंग निर्देशक परवेज यूसुफ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. सभी अतिथियों का सम्मान कार्यशाला संयोजक डॉ अमित रौशन, कार्यशाला निर्देशक कुंदन कुमार, सह निर्देशक सारिका भारती, द प्लेयर्स एक्ट के सचिव चंदन कुमार सोनू और युवा रंगकर्मी दीपक कुमार के द्वारा पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया गया. अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस आयोजन को बेगूसराय में आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, बरौनी रिफाइनरी, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी, रजिस्टार प्रमोद कौर मोहंती, बाल नाट्य कार्यशाला की राष्ट्रीय संयोजक गौरी देवल का आभार व्यक्त किया. कार्यशाला के संयोजक डॉ अमित रौशन, कार्यशाला के निर्देशक कुंदन कुमार, सह निर्देशक सारिका भारती, द प्लेयर्स एक्ट के सचिव चंदन कुमार सोनू सहित कार्यशाला के सभी प्रशिक्षकों, प्रतिभागियों और आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों एवं इस नाट्य प्रस्तुति के साथ दिल्ली जाने वाले पूरे समूह की अपनी शुभकामनाएं दी. पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन कुमार अभिजीत व दीपक कुमार ने मिलकर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
