प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2,770 लाभुकों को मिली पहली किश्त

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बेगूसराय जिले के 2,770 लाभुकों को प्रथम किश्त के रूप में (ग्यारह करोड़ आठ लाख रुपये) प्रदान किया गया.

By AMLESH PRASAD | March 24, 2025 10:26 PM

बेगूसराय.

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बेगूसराय जिले के 2,770 लाभुकों को प्रथम किश्त के रूप में (ग्यारह करोड़ आठ लाख रुपये) प्रदान किया गया. पटना से आयोजित कार्यक्रम का सीधा लाइव वीडियो कारगिल भवन में दिखाया गया. डीएम तुषार सिंगला ने बरौनी प्रखंड के कुल 30 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं 20 लाभुकों जिन्होंने अपना आवास पूर्ण कर लिया है उन्हें गृह प्रवेश के लिये सांकेतिक चाभी प्रदान किया. डीएम ने कहा कि इससे पूर्व माह सितंबर- 2024 में सिंगल क्लिक के माध्यम से बेगूसराय जिला के 7,948 लाभुकों को 40,000 रुपये प्रति लाभुक के अनुसार प्रथम किस्त के रूप में 31,79,20,000 (इक्तिस करोड़ उनासी लाख बीस हजार रपये) तथा 5 मार्च 2025 को बेगूसराय जिले में 14,599 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 58,39,60,000 (अनठावन करोड़ उनचालीस लाख साठ हजार) रूपया उपलब्ध कराया गया था. बेगूसराय जिले को 2024-25 में अतिरिक्त लक्ष्य के रूप में 21,137 लक्ष्य प्राप्त हुआ है. डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वाले लाभुकों को आवास निर्माण कार्य शुरू करने को कहा ताकि सरकार द्वारा उन्हें द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि भी ससमय उपलब्ध कराया जा सके. डीएम ने बताया कि 31 मार्च तक प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. किसी भी परिस्थिति में दलित, महादलित के साथ-साथ योग्य लाभुकों का नाम नहीं छूटे इसके लिए प्रत्येक दिन समीक्षा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. इस मौके पर डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे. डीएम ने कहा, किसी को एक पैसे देने की जरूरत नहीं : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को सांकेतिक चाभी प्रदान करते समय डीएम तुषार सिंगला ने लाभुकों को कहा कि किसी को भी एक पैसे देने की जरूरत नहीं है. जो कोई भी कर्मी अथवा पदाधिकारी आवास के नाम पर पैसे की मांग करें तुरंत हमें सूचित करें. डीएम ने कहा कि अब तक तीन से चार आवास सहायक को लाभुकों से पैसे मांगने के आरोप में कार्य से निष्कासित किया गया है. डीएम ने कहा कि जो भी पात्र लाभुक हैं, उन्हें आवास बिना एक पैसे के आवास मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है