किरण नेत्रालय सेवा समिति के शिविर में 250 मरीजों की हुई जांच
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय महापर्व स्वतंत्रता दिवस के पवित्र अवसर पर किरण नेत्रालय सेवा समिति फूलवड़िया बरौनी में नेत्रालय के निदेशक सह आंख रोग विशेषज्ञ डा अजीत कुमार के द्वारा मुफ्त आंख जांच कैंप लगाया गया.
मंसूरचक. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय महापर्व स्वतंत्रता दिवस के पवित्र अवसर पर किरण नेत्रालय सेवा समिति फूलवड़िया बरौनी में नेत्रालय के निदेशक सह आंख रोग विशेषज्ञ डा अजीत कुमार के द्वारा मुफ्त आंख जांच कैंप लगाया गया. उक्त कैंप में बरौनी, तेघड़ा, बीहट, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय समेत अन्य जगह के लोग अपनी आंखों व चश्मा की जांच कराने पहुंचे. जहां डा. अजीत कुमार , उनकी टीम द्वारा सभी आये हुये लोगों की आंख, चश्मा जांच किया गया. शिविर में 250 से अधिक लोगों की आँख व चश्मा जांच कर ज़रूरतमंदों को दवा भी दी गयी. डा. अजीत ने बताया कि शिविर में 25 लोगों को मोतियाबिंद की पहचान की गई. उन्होंने कहा कि 40 वर्ष के बाद लोगों को आंखों में विभिन्न प्रकार की समस्या उतपन्न होना शुरू हो जाता है. इसलिए लोगों को समय समय पर अपनी आंखों की जाँच अवश्य करवानी चाहिए. पिछले 20 वर्षों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है. शिविर को सफल बनाने में ऑप्टोमेट्री राहुल कुमार,बादल कुमार,मनु कुमार, अमर कुमार,प्रशांत,ईशान,सूरज कुमार आदि ने योगदान दिया. मुफ्त आंख शिविर से इलाके के लोगों में खुशी जाहिर होती है.इस नि:शुल्क आंख जांच कैम्प से गरीब लोगों का इलाज होना संभव हो पता है. मुफ्त आंख जांच शिविर आयोजन करने से इलाके के गरीबों को अपनी आंखों का इलाज करवाना आसान होता हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
