हत्या मामले में 25 हजार का इनामी आरोपित हरियाणा से गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी हम के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कदम उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर हत्या मामले में 25 हजार का इनामी आरोपित फुलमलिक गांव के वार्ड पांच निवासी भूपेंद्र यादव का पुत्र गौरव कुमार को जिला सूचना इकाई एवं साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है.
साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी हम के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कदम उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर हत्या मामले में 25 हजार का इनामी आरोपित फुलमलिक गांव के वार्ड पांच निवासी भूपेंद्र यादव का पुत्र गौरव कुमार को जिला सूचना इकाई एवं साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. साहेबपुरकमाल थाना लाकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया है कि 24 मई की रात अपराधियों ने संदलपुर निवासी विकास कुमार का हथियार के बल पर अपहरण कर हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर थाना में कांड संख्या 149/25 दर्ज कर गौरव कुमार सहित 11 को नामजद करते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी. नामजद फरार अभियुक्त गौरव कुमार के बारे में सूचना देने वालों को पुलिस विभाग द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम की घोषणा भी की गयी थी. इसी बीच गौरव कुमार के गुरुग्राम में छिपे रहने की गुप्त सूचना पर इसकी इसकी गिरफ्तारी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
