245 बच्चों को स्वर्णप्राशन की पिलायी गयी खुराक
राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय, बेगूसराय में आज स्वर्णप्राशन अभियान के तहत 245 बच्चों को स्वर्ण प्राशन के दवा की खुराक पिलायी गयी.
बेगूसराय. राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय, बेगूसराय में आज स्वर्णप्राशन अभियान के तहत 245 बच्चों को स्वर्ण प्राशन के दवा की खुराक पिलायी गयी. अभियान का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने कहा कि स्वर्ण प्राशन अभियान बच्चों को मेधा, बाल एवं बुद्धि से समृद्ध करता है. बच्चों के बीच यह अभियान इतना अधिक लोकप्रिय हो गया है कि एक बार जो अभिभावक अपने बच्चों को स्वर्ण प्राशन की दवा की खुराक पिला देते हैं वह दोबारा फिर दवा पिलाने आते हैं. प्राचार्य ने बताया कि जो भी अभिभावक अपने बच्चों को स्वर्णप्राशन अभियान के तहत दवा पिलवाते हैं उनके बच्चे बहुत ही मेधावी और शरीर से मजबूत हो जाते हैं. उन्होंने वायरल हमले से बचने के लिए अपने बच्चों को स्वर्णप्राशन की दवा की खुराक पिलाने की अपील की.कहा कि जिले के लोग हर महीने पुष्य नक्षत्र के दिन आकर महाविद्यालय परिसर में स्वर्णप्रशन अभियान के तहत अपने बच्चों को दवा पिलवाएं. स्वर्ण प्राशन अभियान के प्रभारी सह उपाधीक्षक डॉ दिलीप कुमार वर्मा ने स्वर्णप्रशन को बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद बताया. इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्र समिति का अध्यक्ष डॉ लाल कौशल कुमार, डॉ किश्वर सुल्ताना, डॉ आरती त्रिपाठी, डॉ ओमप्रकाश द्विवेदी, डॉ राम नंदन सहनी, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ रामसागर दास, डॉ उर्वशी सिंन्हा, महाविद्यालय के प्रधान लिपिक मोहम्मद जहीर आलम, मुकेश कुमार सिंन्हा, रंजना कुमारी, काजल कुमारी, डोली सिंन्हा, संगीता कुमारी, ममता कुमारी, पूनम श्रीवास्तव आदि ने अभियान का संचालन में मदद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
