अतरूआ में 151 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अतरूआ गांव में बाबा गणिनाथ जन्मोत्सव को लेकर 151 कन्याओं के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई.

By MANISH KUMAR | August 22, 2025 10:05 PM

भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अतरूआ गांव में बाबा गणिनाथ जन्मोत्सव को लेकर 151 कन्याओं के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. सभी कुंवारी कन्याओं ने मधुरापुर गंगा तट से स्नान कर रंग बिरंगे परिधानों में सज धज के विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अपने सर पर कलश लेकर अतरूआ, समस्तीपुर, लखनपुर, बनवारीपुर होते हुए पुनः अतरूआ श्री बाबा गणिनाथ मंदिर पर कलश स्थापित किया. इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र पर बज रहे भक्तिमय संगीत से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल बन गया. बताते चलें कि यहां तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है. शनिवार को प्रातःकाल विधिवत पूजा अर्चना तथा भंडारा महाप्रसाद का व्यवस्था किया गया है. साथ ही शाम को सीताराम नाम अष्टयाम का आयोजन किया गया है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूजा कमिटी के अध्यक्ष रामशंकर साह, कैलाश साह, जयदेव साह, शिवशंकर साह, रामकृष्ण साह, विकास साह, रोबिन कुमार सोनी, अशोक साह, मनोज साह, उपेंद्र साह, राजा, रविन्द्र, फूलो, किरानी, कारी, रामचंद्र, मुशो, रितेश, फुची, जयकृष्ण, नरेश, विशो सहित दर्जनों युवाओं की टोली जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है