सस्ती गैस दिलाने को लेकर हंगामा

आरा/तरारी : भूमिहीन गरीबों को मुफ्त बिजली, बिजली बिल माफ करो, सस्ते दाम में सौ रुपये प्रति सिलिंडर गैस उपलब्ध कराने एवं स्वास्थ्य केंद्र तरारी में महिला चिकित्सक पदस्थापित करने सहित स्वास्थ्य उप केंद्रों में इलाज चिकित्सा दवा उपलब्ध कराने जैसे मामले को लेकर बिहार प्रदेश खेत मजदूर सभा के द्वारा प्रखंड परिसर में हंगामा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2019 6:13 AM

आरा/तरारी : भूमिहीन गरीबों को मुफ्त बिजली, बिजली बिल माफ करो, सस्ते दाम में सौ रुपये प्रति सिलिंडर गैस उपलब्ध कराने एवं स्वास्थ्य केंद्र तरारी में महिला चिकित्सक पदस्थापित करने सहित स्वास्थ्य उप केंद्रों में इलाज चिकित्सा दवा उपलब्ध कराने जैसे मामले को लेकर बिहार प्रदेश खेत मजदूर सभा के द्वारा प्रखंड परिसर में हंगामा व प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान लोगों ने प्रखंड परिसर में तालाबंदी भी की. तरारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष की गयी. इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार प्रदेश खेत मजदूर सभा के तरारी प्रखंड सचिव सुरेंद्र राम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदर्शन का नेतृत्व व सभा की अध्यक्षता राम अयोध्या राम ने किया.
प्रदर्शन सह सभा में उपस्थित संस्था के जिला सचिव कमता प्रसाद सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार की गरीब विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए कहा कि सरकार भ्रमित बाते बोलकर गरीब को ठगने व धोखा देने का काम कर रही है. प्रदर्शन करने वालों में हंश लाल राम, मोहन पासवान, नेपाली रजक, श्रीकांति देवी, जयपत राम, जनेश्वर सिंह शामिल थे. इस दौरान प्रदर्शन करने वाले लोगों ने चार सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा.

Next Article

Exit mobile version