बेगूसराय : मंत्री गिरिराज सिंह ने किया सरकार का बचाव, कहा- चमकी बुखार को लेकर सरकार संवेदनशील

बेगूसराय : चमकी बुखार को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है. सरकारी अस्पतालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. सरकार के द्वारा अस्पतालों को अलर्ट किया गया है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उक्त बातें बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बेगूसराय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2019 8:45 AM
बेगूसराय : चमकी बुखार को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है. सरकारी अस्पतालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. सरकार के द्वारा अस्पतालों को अलर्ट किया गया है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उक्त बातें बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय पशुपालन व मत्स्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं.
मंत्री ने जिलाधिकारी राहुल कुमार के साथ बैठक कर पूरी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि डीएम के साथ बातचीत में यह बातें सामने आयी हैं कि 14 जून से लेकर अब तक कुल 17 मरीज अस्पताल में एडमिट हुए. अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाया गया है. जहां चिकित्सकों की टीम पूरी तरह से तैयार है. बच्चों के इलाज में कमी नहीं होने दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version