BJP सांसद भोला सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, रविवार को होगी अंत्येष्टि

नयी दिल्ली/पटना/बेगूसराय : बिहारके बेगूसराय से सांसदएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता भोला सिंह का पार्थिव शरीरआज पटना पहुंचा. भोला सिंह का पार्थिव शरीर पटना पहुंचने के साथ ही एयरपोर्ट से सीधा विधानसभा लाया गया. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भोला सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2018 10:50 AM

नयी दिल्ली/पटना/बेगूसराय : बिहारके बेगूसराय से सांसदएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता भोला सिंह का पार्थिव शरीरआज पटना पहुंचा. भोला सिंह का पार्थिव शरीर पटना पहुंचने के साथ ही एयरपोर्ट से सीधा विधानसभा लाया गया. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भोला सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झाऔरभाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंहसमेतअन्य गणमान्य नेता मौजूद रहे.

भाजपा सांसदभोला सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली. भोला सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले तीन दिनों से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे.भोला सिंह का पार्थिव शरीरआज दोपहर करीब दो बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित गिरिराज सिंह और सूबे के कई विधायक श्रद्धांजलि देने के लिए एयरपोर्ट में मौजूद रहे. भोला सिंह का पार्थिव शरीर यहां से विधानसभा ले जाया गया.जहांसीएम नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसद भोला सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. पीएममोदी ने भोला सिंह के शव का अंतिम दर्शन कर अपनी संवेदना वक्त की.

ट्विटर पर भीपीएममोदी ने भोला बाबू के निधन को गहरा आघात बताया.उन्होंने लिखा है वो अपनी असाधारण समाज सेवा की भावना और बिहार के विकास के लिए कियेगये प्रयासों के लिए हमेशा जाने जायेंगे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार, शुभचिंतकों और समर्थकों के साथ है. इससे पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भी भोला बाबू के निधन पर शोक जतातेहुए अपने शोक संदेश में कहा है कि भोला सिंह राजनीति में अपनी सुचिता और सरल हृदय के लिए जाने जाते थे. सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरुचि थी और वे अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों, प्रशंसकों एवं समर्थकों से दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. वहीं, भाजपा सांसद भोला सिंह के परिजनों से मिलने केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, भाजपा संगठन महामंत्री रामलाल और सांसद उदित राज आरएमएलअस्पताल पहुंचे थे.

भाजपा सांसद भोला प्रसाद सिंह का दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लगभग 83 साल की उम्र में निधन हुआ. भोला प्रसाद सिंह कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल में भी रहे हैं.भोला सिंह का राजनीतिक करियर काफी लंबा रहा है. 1967 में वे पहली बार बेगूसराय सीट से विधायक चुने गये. यहां से वे6 बार विधायक रहे. 2009 में नवादा लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद बने और 2014 में बेगूसराय सीट पर उन्होंने जीत दर्ज की थी.

रविवार को होगी अंत्येष्टि
दिवंगत भाजपा सांसद भोला सिंह का पार्थिव शरीरशनिवार को दोपहरकरीब 2 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा. उसके बाद उनका पार्थिव शरीरविधानसभा और फिर भाजपा प्रदेश कार्यालय लाया जायेगा. जहां पार्टी के तमाम नेता भोला बाबू को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बात पार्थिव शरीर को बेगूसराय ले जाया जायेगा जहां लोगो के अंतिम दर्शनार्थ रखा जायेगा. रविवार को अंत्येष्टि होगी.