लिंक फेल एक सप्ताह से ठप है उप डाकघर में कार्य

जमा-निकासी समेत अन्य कार्य के लिए चक्कर लगा रहे लोग बिहिया : साॅफ्टवेयर में बदलाव व लिंक फेल होने के कारण पिछले लगभग एक सप्ताह से उप डाकघर बिहिया में सभी कार्य ठप है, जिससे कार्य को लेकर डाकघर आने वाले लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. जानकारी के अनुसार सीएसआई सुविधा से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2018 5:03 AM

जमा-निकासी समेत अन्य कार्य के लिए चक्कर लगा रहे लोग

बिहिया : साॅफ्टवेयर में बदलाव व लिंक फेल होने के कारण पिछले लगभग एक सप्ताह से उप डाकघर बिहिया में सभी कार्य ठप है, जिससे कार्य को लेकर डाकघर आने वाले लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. जानकारी के अनुसार सीएसआई सुविधा से लैस किये जाने को लेकर साॅफ्टवेयर बदले जाने से उप डाकघर बिहिया में विगत 16 जून से ही कार्य ठप है. बताया जाता है कि साॅफ्टवेयर तो बदल दिया गया, लेकिन विगत 19 जून से लिंक ही नहीं आ रहा है. डाकघर से संचालित जमा-निकासी, स्पीड पोस्ट समेत अन्य सभी कार्य बंद हैं.
इस संबंध में पोस्टमास्टर ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को इस संबंध में सूचना दे दी गयी है परंतु कब तक व्यवस्था ठीक हो पायेगी इस पर वह अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं. बताया कि गुरुवार से ही सिस्टम एडमिन कार्य सुचारू करने के लिए आये हुए हैं पर लिंक फेल होने के कारण वे कुछ नहीं कर पा रहे हैं. डाककर्मियों ने बताया कि लिंक ठीक भी हो जाये तो नये सिस्टम को समझने में कुछ वक्त लग सकता है जिससे डाकघर का कार्य सुचारू होने में और भी वक्त लग सकता है.

Next Article

Exit mobile version