बाइक में महिला का दुपट्टा फंसने से गिरकर दंपती घायल, सीएससी में चल रहा इलाज

थाना क्षेत्र के फतेहा चौक के समीप एनएच 28 पर शनिवार की दोपहर बाइक से गिरकर चालक समेत सवार गंभीर रुप से घायल हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:55 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के फतेहा चौक के समीप एनएच 28 पर शनिवार की दोपहर बाइक से गिरकर चालक समेत सवार गंभीर रुप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनो घायल को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है. घायल की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा निवासी मो वाजीद व उसकी पत्नी सोनी खातुन के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेघड़ा से दलसिंहसराय की ओर अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर महिला जा रही थी. फतेहा चौक पर पहुंचते ही बाइक पर बैठी महिला की दुपट्टा बाइक के पीछे चक्के में फंस गया.दुपटा फंसते ही महिला बाइक से गिर गयी. जिस कारण बाइक चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बाइक से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों ने दोनो घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि जिस समय पति-पत्नी दोनों बाइक से गिरा उस समय एनएच 28 के दोनों तरफ से कोई वाहन नहीं आ रहा था,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है