बिहार : बेगूसराय में 9 क्विंटल गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, वैशाली में होनी थी डिलीवरी

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में गांजा की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी है. एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय में कार्रवाई करते हुए 9 क्विंटल गांजे के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गांजे की यह बड़ी खेप पंजाब से आ रही थीऔर इसकीडिलीवरी वैशाली में होनी थी. बाजार में इसकी कीमत नब्बे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 10:22 AM

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में गांजा की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी है. एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय में कार्रवाई करते हुए 9 क्विंटल गांजे के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गांजे की यह बड़ी खेप पंजाब से आ रही थीऔर इसकीडिलीवरी वैशाली में होनी थी. बाजार में इसकी कीमत नब्बे लाख रुपये बतायी जा रही है.

बेगूसराय में बुधवार को एसटीएफ और एनसीबी की टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब नब्बे लाख रुपये मूल्य का 900 किलो गांजा पकड़ा. गांजा की इस बड़ी खेप के साथ पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर संदीप सिंह, हेमायनपुर, जिला फतेहगढ़ साहिब, पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है. उसने बताया कि उसे वैशाली जिला के मोहनपुर में गांजेकी डिलीवरी देनी थी.

एसटीएफ की टीम को यह सफलता बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मुरली टोल के समीप एनएच- 28 पर हाथ लगी. एसटीएफ को सूचना मिली थी पंजाब से एक ट्रक में गांजा भरकर वैशाली ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने पीछा किया फिर उसे यह सफलता हाथ लगी. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिशमेंजुटी है.

ये भी पढ़ें… तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, जेल