महिलाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

संगठन छतहार गांव एवं रामचुआ पंचायत अंतर्गत जय भारत जीविका महिला ग्राम संगठन खोजरी गांव में मंगलवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | May 13, 2025 8:30 PM

शंभुगंज में दो अलग-अलग जगहों पर हुआ महिला संवाद कार्यक्रम

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड के परमानंदपुर क्लस्टर के अंतर्गत अन्नपूर्णा जीविका संकुल संघ के छतहार पंचायत अंतर्गत सतगुरु जीविका महिला ग्राम संगठन छतहार गांव एवं रामचुआ पंचायत अंतर्गत जय भारत जीविका महिला ग्राम संगठन खोजरी गांव में मंगलवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कन्या उत्थान योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बाल विवाह रोकथाम, दहेज उन्मूलन, पोशाक योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, महिला आरक्षण योजना, महिला सशक्तिकरण योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में उपस्थित लोगों को बताया गया. कार्यक्रम के दौरान जीविका के बीपीएम राजीव कुमार राय, सीसी हिमांशु कुमार, पिंटू कुमार, संकुल संघ फैसिलिटेटर अजय कुमार यादव, सीएनआर पी क्रांति देवी, एमबीके सविता देवी, बीके जनकनंदिनी, अध्यक्ष वीणा देवी, सचिव रंजीता देवी, सीएम रेणु देवी, प्रीति देवी, सपना कुमारी, रुक्मिणी देवी, विभा देवी, रुपम देवी, बीके श्वेता कुमारी सहित अन्य सभी कैडर के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया एवं कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक कराया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिला सहित अन्य लोगों द्वारा अपने गांव पंचायत में कई सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मांग किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है