ग्रामीणों ने विद्यालय से चोरी हुई सामान को पकड़ा, मामले में थाना में दिया आवेदन

ग्रामीणों ने विद्यालय से चोरी हुई सामान को पकड़ा,

By Abhay Kumar | September 20, 2025 9:44 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के तेलियाकुमारी पंचायत अंतर्गत सेवकागोला प्राथमिक विद्यालय से तीन माह पूर्व चोरी हुई सामान को बेचने के क्रम में ग्रामीणों ने गांव के ही एक व्यक्ति को पकड़ लिया. इसके बाद गांव में ग्रामीणों ने एक बैठक कर सामान को बरामद कर विद्यालय में रखा गया एवं इस संबंध में थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के एक व्यक्ति शिवकुमार भगत तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मिली भगत से विद्यालय की सामान चोरी करने का आरोप लगाया गया है. आवेदन गांव के वार्ड संख्या 6 के वार्ड सदस्य निरंजन कुमार भगत ने अपने लिखित बयान में बताया है कि 14 जून को विद्यालय में चोरी की घटना हुई थी. जिसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन कुमार ठाकुर किसी को नहीं दिया ना ही थाना में आवेदन दिया गया था. विद्यालय से मध्याह्न भोजन का चावल, खेलकूद का सामान, बर्तन थाली-गिलास, ड्रम, कोठी, हांडी, कुर्सी, टेबल, पंखा व इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी हुई थी. जब आज विद्यालय से चोरी की गयी पंखा को बेचते हुए गांव के ही शिवकुमार भगत को पकड़ा गया तब इसका खुलासा हुआ. जिसके बाद मामले में कानूनी कार्रवाई करने के लिए हम लोग थाना में आवेदन दे रहे हैं. आवेदन में गांव के भैरो साह, रामलाल साह, अश्विन भगत, रंजीत कुमार, बंटी भगत, सिंघेश्वर भगत, विजय भगत, लालमुनी देवी, रविंद्र भगत, विकास भगत आदि ने हस्ताक्षर किया है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी मदन कुमार ठाकुर ने चोरी के मामले में किसी प्रकार की संलिप्तता से इनकार करते हुए बताया है कि ग्रामीणों के द्वारा चोरी की घटना के बाद सामान बरामद कर देने के आश्वासन पर हम लोग कहीं आवेदन नहीं दिए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है