डूबने से तीन बच्ची की मौत मामले में युडी केस दर्ज

तीन बच्ची की जिउतिया पर्व के दौरान बेलहरनी नदी सरारी घाट पुल के पास स्नान करने के क्रम में पानी में डूबने से हुई मौत के मामले में दो बच्ची के पिता संजीत तांती ने थाना में लिखित आवेदन देकर युडी के दर्ज कराया है

By Abhay Kumar | September 16, 2025 9:15 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के दमजोर तांती टोला गांव की तीन बच्ची की जिउतिया पर्व के दौरान बेलहरनी नदी सरारी घाट पुल के पास स्नान करने के क्रम में पानी में डूबने से हुई मौत के मामले में दो बच्ची के पिता संजीत तांती ने थाना में लिखित आवेदन देकर युडी के दर्ज कराया है. उसने लिखित बयान में बताया कि जिउतिया पर्व पर गांव की बहुत सारी महिलाओं के साथ मेरी पत्नी तथा बच्ची भी नदी स्नान एवं पूजा अर्चना करने गयी थी. इसी क्रम में स्नान करते हुए पैर फिसल जाने से मेरी दो पुत्री प्रिया कुमारी तथा साक्षी कुमारी एवं गांव के ही दिवाकर तांती की एक पुत्री रितु कुमारी की पानी में डूब जाने से मौत हो गयी. वहां पर स्नान कर रहे अन्य लोगों ने तीनों को बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गयी. जिसमें किसी का कोई दोष नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है