बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर दीवार में मारी टक्कर, चालक समेत तीन जख्मी

बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर दीवार में मारी टक्कर

By SHUBHASH BAIDYA | April 24, 2025 9:55 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग पर रामपुर गांव के समीप दीवार में टक्कर मारने से बाइक चालक समेत तीन युवक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अस्पताल में दिया. जहां से ऐम्बुलेंस वाहन की मदद से तीनो जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा जख्मी धोबीडीह गांव निवासी अरविंद दास, गौतम दास तथा तेलिया लौंगांय गांव निवासी पवन दास का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनो जख्मी को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाजरत जख्मी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर से बाइक लेकर अपने दो साथियों के साथ अमरपुर आ रहा था तभी रामपुर गांव के समीप बीच सड़क पर मवेशी को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गयी. जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घटना में तीनो जख्मी के सिर व कंधे पर चोटें आयी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है