शादी की नियत से किशोरी का अपहरण

शादी की नियत से किशोरी का अपहरण

By RAVIKANT SINGH | August 5, 2025 12:45 AM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की की शादी करने के नियत से बहला फुसलाकर अपहरण करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने पहले किशोरी की खोजबीन की, लेकिन जब लड़की का कहीं कोई पता नहीं चला तो परिजन थाना पहुंचे. घटना की जानकारी पुलिस को दी. कमरडीह गांव निवासी युवक मोहम्मद गुलफाम की शिकायत की. दोषी पर कार्रवाई करने व अपहृत किशोरी को बरामद कराने की मांग की. जानकारी के अनुसार 17 वर्षीया किशोरी घर का समान खरीदने के लिए शंभुगंज बाजार आइ थी. रास्ते में युवक ने बहला फुसलाकर शादी की नियत से अपहरण कर लिया. पीड़ित परिजनों द्वारा बताया गया कि नाबालिग अपने घर से एक लाख रुपये के जेवरात व 50 हजार नकद अपने साथ लेकर गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है